शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी भयानक आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत; चार घायल

2 Min Read
शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी भयानक आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत; चार घायल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग लगने का मामला सामने आया है। यहां एक ई-चार्जिंग स्टेशन में अचानक आग लग गई। आग लगने की इस घटना में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। ये पूरी घटना शाहदरा इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह-सुबह ई-चार्जिंग स्टेशन में आग लगी। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को रवाना किया गया। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में दो की मौत, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

दो लोगों की जलकर मौत

दरअसल, दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार (25 मई) को एक ई-चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना सुबह करीब 6:40 बजे शाहदरा के मोती राम रोड के पास हुई। दमकल विभाग को सूचना मिली और करीब पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सुबह 8:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग के अनुसार, घटनास्थल से दो जले हुए शव बरामद किए गए हैं और चार घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 400 वर्ग गज में फैले क्षेत्र में टिन शेड के नीचे ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे।

ई-रिक्शा में लगी थी आग

बता दें कि कुछ दिन पहले शाहदरा इलाके में ही ई-रिक्शा में आग लग गई थी। यहां एक शख्स ने ई-रिक्शा को चार्ज में लगाया था। इसी बीच अचानक से ई-रिक्शा में आग लग गई। आग लगने के बाद घर में धुआं भर गया। वहीं दम घुटने की वजह से दो बच्चों समेत 6 लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। आनन-फानन में पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से आगे के इलाज के लिए उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें से 30 वर्षीय सनी 5-10% झुलस गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version