एशेज सीरीज में इस साल बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा कारनामा

3 Min Read
एशेज सीरीज में इस साल बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा कारनामा

Australia vs England Test Series: एशेज सीरीज का आखिरकार समापन हो गया है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के चार मुकाबले जीतकर इसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। केवल एक ही मैच इंग्लैंड की टीम जीत पाई। खास बात ये रही कि जो इस बार ​की एशेज सीरीज में हुआ, वो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। जो रिकॉर्ड इस सीरीज के दौरान बना है, उसके बारे में आपको जानना चाहिए, क्योंकि ये अपने आप में अनोखी बात है। 

पहली बार चार या उससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में बने चार के अधिक रनरेट से रन इस एशेज सीरीज के दौरान दोनों टीमों ने मिलकर 4 से भी अधिक के रन रेट से रन बनाने का काम किया है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि किसी टेस्ट सीरीज के दौरान इतनी तेज गति से रन बने हों। इसमें शर्त केवल इतनी है कि सीरीज में चार या उससे अधिक मुकाबले होने चाहिए। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तो पांच मैचों की सीरीज होती ही है, साथ ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज भी चार से पांच मैचों की होती है। केवल तीन या उससे कम मैचों की गिनती इस रिकॉर्ड में नहीं की गई है। 

धरे के धरे रह गए टेस्ट के सारे कीर्तिमान

इससे पहले की बात की जाए तो साल 2023 में जब इंग्लैंड में एशेज सीरीज का आयोजन किया गया था, तब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीरीज के दौरान 3.93 की गति से रन बनाए ​थे। अब ये रिकॉर्ड टूट गया है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि पहली बार किसी चार या उससे अधिक मैचों की सीरीज में चार के रन रेट से रन बने हैं। इससे पहले जब साल 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी हुई थी, तब दोनों टीमों ने 3.86 के रन रेट से रन बनाने का काम किया था। 

सीरीज से पहले ही मजबूत दिख रही थी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

जब इस साल की एशेज सीरीज का आगाज हुआ था, तभी ये समझ में आ रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का यहां पर अपरहैंड होगा, लेकिन इंग्लैंड की टीम चार मैच हार जाएगी, ये शायद ज्यादा नहीं सोचा गया था। केवल एक ही मैच जीतकर इंग्लैंड ने अपनी इज्जत जरूर बचा ली है, ​बाकी इंग्लैंड की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। अब इस सीरीज के साथ ही लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट पर विराम लग गया है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version