बिहार के मोकामा में गंगा नदी में नहाते समय एक युवक अपनी मां और बहन के सामने नदी में डूब गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, राहत और बचाव टीमें नदी में डूबे युवक का शव तलाश रही हैं। घटना हाथीदह थाना क्षेत्र में डबल ट्रैक मेगा रेल ब्रिज के नीचे हुई। यहां एक युवक अपनी मां और बहन के साथ गंगा स्नान करने आया था। हालांकि, नहाते समय ही वह पानी में डूब गया। उसकी खोजबीन के प्रयास किए जा रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि वह अपनी मां और मौसेरी बहन के साथ गंगा स्नान के लिए हाथीदह पहुंचा था। वह नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया, जिस कारण वह डूब गया। गंगा में डूबे युवक की पहचान अंकित कुमार के रूप में की गई है। मां और बहन की आंखों के सामने डूबने से उसकी मौत हो गई है, जिससे मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो है।
हाथीदह में एसडीआरएफ तैनाती की मांग
कई बार प्रशासन से स्थानीय लोगों ने हाथीदह में एसडीआरएफ को तैनात किए जाने की मांग की है। इसके बावजूद अभी तक तैनाती नहीं हुई है, जबकि पिछले 3 वर्षों में तकरीबन तीन दर्जन से अधिक लोगों की सिर्फ हाथीदह में ही डूबने से मौत हुई है। लगातार हो रही मौतों और बार बार एसडीआरएफ की तैनाती की गुहार लगाने के बद भी तैनाती नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। हालांकि, ऐसी मौतों के लिए सिर्फ प्रशासन को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। लोगों को लापरवाही से बचना चाहिए। डूबने के अधिकतर मामले में लोगों की अपनी लापरवाही के चलते ही होते हैं।