Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। मैदान पर उतरते ही अभिषेक शर्मा को चौके-छक्के उड़ाने की आदत है। फिर चाहे पंजाब की टीम हो या फिर टीम इंडिया। अभिषेक शर्मा की कोशिश पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर हमला बोलने की होती है। इसका ताजा उदाहरण सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप-सी के एक मैच देखने को मिला है। इस मैच में अभिषेक ने बल्ले से कहर बरपाते हुए महज 32 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इस शतक की बदौलत युवा सलामी बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के कारनामे की भी बराबर की ली।
12 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 30 नवंबर को पंजाब की टीम का बंगाल से मुकाबला हो रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की पारी का का आगाज करने मैदान पर आए अभिषेक ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर पहली ही गेंद से बंगाल के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। नतीजा ये हुआ कि स्टार बल्लेबाज ने 5 चौके और 5 छक्कों की बदौलत महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
अभिषेक अर्धशतक पूरा करने के बाद और ज्यादा खूंखार हो गए। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अपना गियर बदला और अगली 20 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा कर लिया। इस तरह उन्होंने 32 गेंदों पर T20 क्रिकेट में शतक जड़ने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। अभिषेक का यह दूसरा सबसे तेज T20 शतक हैं। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 7 चौके और 11 छक्के जड़ने का कमाल किया।
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
उर्विल पटेल – 28 गेंद
अभिषेक शर्मा – 28 गेंद
उर्विल पटेल – 31 गेंद
अभिषेक शर्मा – 32 गेंद
अभिषेक ने रोहित शर्मा की बराबरी की
अभिषेक शर्मा का T20 क्रिकेट में यह 8वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। अब सिर्फ उनसे आगे विराट कोहली हैं, जिनके नाम 9 T20 शतक दर्ज हैं। अभिषेक ने बंगाल के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे गेंदबाजों की जमकर धनाई की। शमी ने अपने पहले 2 ओवर में ही 34 रन लुटा दिए जबकि आकाशदीप ने 2 ओवर में 30 रन लुटाए। 10 ओवर की समाप्ति तक पंजाब ने अभिषेक शर्मा ने शतक और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतक की बदौलत 163 रन स्कोरबोर्ट पर लगा दिए। बंगाल की टीम को बेसब्री से पहले विकेट की तलाश है।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
विराट कोहली – 9
रोहित शर्मा – 8
अभिषेक शर्मा – 8
केएल राहुल – 7 बंगाल
(प्लेइंग XI): अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करण लाल, शाकिर हबीब गांधी, सुदीप कुमार घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, प्रदीप्त प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप।
पंजाब (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, नेहाल वढेरा, सनवीर सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, गुरनूर बराड़, मयंक मारकंडे, हरप्रीत बराड़, अश्वनी कुमार

