कासगंज में हादसा: रोडवेज बस ने रौंद दिए बाइक सवार छात्र…एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

2 Min Read
कासगंज में हादसा: रोडवेज बस ने रौंद दिए बाइक सवार छात्र…एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

सोरों के प्रहलादपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम लगभग 3:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। कासगंज से बरेली जा रही रोडवेज बस ने बाइक पर सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में शोक की लहर फैल गई।

मृतकों की पहचान नीरज (18 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सतेंद्र और आदित्य पुत्र स्वर्गीय रोहतास, निवासी प्रहलादपुर थाना सोरों के रूप में हुई है।  नीरज के चाचा राजकुमार ने बताया कि दोनों आपस में गहरे मित्र थे और कक्षा 10 के छात्र थे। नीरज तीन बहनों का इकलौता भाई था। बेटे की मृत्यु की खबर सुनकर उसकी मां पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि नीरज परिवार का सहारा था और उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

वहीं आदित्य के चाचा पिंटू ने बताया कि आदित्य की बहन साधना की शादी की तैयारियां चल रही थीं। तीन फरवरी को नगला चित्ती से बारात आनी थी, लेकिन इस दुखद घटना के कारण घर में खुशियों की जगह मातम छा गया। आदित्य दो भाइयों और चार बहनों में से एक था। सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि दुर्घटना में शामिल रोडवेज बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बस चालक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version