यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस पीछे से एक ट्रक में जा भिड़ी। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार 29 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
खैर के सीओ वरुण सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के 53वें किलोमीटर के पास सुबह करीब पांच बजे कानपुर से दिल्ली जा रही बस ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
ऐसे हुआ हादसा —
17 जुलाई की सुबह लगभग पांच बजे यमुना एक्सप्रेसवे के 53 किलोमीटर माइलस्टोन पर आगरा से नोएडा की ओर जा रही बस (नंबर HR01W9700) ने सामने चल रहे या खड़े ट्रक (नंबर UP14LT2080) में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस में सवार यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी टप्पल और कैलाश अस्पताल जेवर में भर्ती कराया गया है।
मृतक —
-
शहनवाज (32 वर्ष), पुत्र मन्नर, निवासी ग्राम अनूपुर डिबाई, थाना सिम्भौली, जिला हापुड़ (बस चालक)
घायल यात्री —
-
सुमरा (25), पुत्र सूर्यदत्त वाजपेयी
-
अविनाश (33), पुत्र पूर्ण, निवासी बलिया
-
कादिल (25), पुत्र इकराम, निवासी सिकंदरा कानपुर
-
रवि प्रताप (32), पुत्र रामनेश, निवासी कुशीनगर
-
विकास शर्मा (30), पुत्र महेश चंद्र शर्मा
-
चंचल, पुत्र महीपाल, निवासी पुरखास सोनीपत
-
साकिब, पुत्र नासिर, निवासी कानपुर
-
यासमिन, पत्नी साकिब, निवासी कानपुर
-
रितेश (43), पुत्र नरेंद्र कश्यप, निवासी सजंनापुर दयालपुर औरैया
-
ज्ञानदीप बेहरा, पुत्र कांता बेहरा, निवासी ओडिशा
-
तनवीर (21), पुत्र मोहम्मद जुगैर, निवासी दिल्ली
-
नेहा (20), पुत्री विनोद, निवासी दिल्ली
-
अविनाश (23), पुत्र पूर्ण यादव, निवासी बलिया
-
मुस्ताक बारबर (27), पुत्र मुस्ताफा, निवासी राजकोट गुजरात
-
रांकी, पुत्र नवाब, निवासी सोनीपत
-
सचिन राजपूत, पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी रूरा कानपुर
-
अंजली, पुत्री प्रमोद सिंह, निवासी लखीमपुर खीरी
-
निर्मला, पत्नी मंजीत, निवासी सोनीपत
-
तनवीर (21), पुत्र जुबैर, निवासी दिल्ली
-
अखिल (22), पुत्र अवधेश, निवासी फर्रुखाबाद
-
राधारानी (65), पत्नी मुरारी लाल, निवासी कानपुर
-
मंजू (24), पत्नी संदीप, निवासी सोनीपत
-
सविता (22), पुत्री सुमित, निवासी सोनीपत
-
निशा (40), पत्नी प्रवीन, निवासी कानपुर
-
गौरव (33), पुत्र सुरेश, निवासी दिल्ली
-
रवि (30), पुत्र राजेंद्र, निवासी दिल्ली
-
विशाल, पुत्र रामशंकर, निवासी कानपुर
-
मीर (5), पुत्र साकिब, निवासी कानपुर
-
किजा (9), पुत्री साकिब, निवासी कानपुर
पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है और घायलों का इलाज जारी है।