बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, अब ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, IMDb पर मिली 8 रेटिंग

3 Min Read
बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, अब ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, IMDb पर मिली 8 रेटिंग

ओटीटी पर इस हफ्ते अगर आप एक्शन, रोमांस और साइंस फिक्शन देखकर बोर हो चुके हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास साबित होने वाली है। ऐसे में आप कुछ अलग देखना चाह रहे हैं तो ये ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म देख सकते हैं, जिसका नाम ‘सर्वम माया’। ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी। सिनेमाघरों के बाद अब सर्वम माया ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। सर्वम माया 30 जनवरी, 2026 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। अगर आप ये फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं तो घर बैठ इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

नास्तिक शख्स और भटकती आत्मा की धांसू कहानी

‘सर्वम माया’ एक फैंटेसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें निविन पॉली ने अभिनय किया है और इसे अखिल सत्यन ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी प्रभेंदु नाम के एक नास्तिक शख्स की जिंदगी को दिखाती है। प्रभेंदु पेशे से गिटारिस्ट है, लेकिन उसका परिवार पूजा-पाठ में लगा रहता है। वहीं, प्रभेंदु इन सब पर विश्वास नहीं करता है। वह यह सब छोड़ कुछ अलग करने की राह पर निकल जाता है। इस दौरान उसे कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा, जिनसे हारकर वो अपने गांव पलक्कड़ चला गया और यहां अपने पुजारी कजिन भाई के साथ रहने लगा। तभी उसे एक याददाश्त खोए हुए भूत का सामना करना पड़ता है, जिसका निकनेम डेलुलु (रिया शिबू) है, जो उसकी जिंदगी बदल देता है।

सर्वम माया ओटीटी पर हुई रिलीज

फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स जियो हॉटस्टार के पास हैं। प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सर्वम माया शुक्रवार, 30 जनवरी, 2026 को रिलीज हो गई है। थिएटर में जबरदस्त सफलता के बाद पूरे भारत के दर्शकों तक पहुंचने के लिए यह फिल्म अपने ओरिजिनल मलयालम वर्जन के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में डब फीड में भी उपलब्ध है।

सर्वम माया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म का थिएटर रन काफी शानदार रहा है। 33 दिन में सर्वम माया ने भारत में लगभग 76.23 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जबकि दुनिया भर में 147.35 करोड़ की कमाई की। ये आंकड़े इस फिल्म को अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनाते हैं। बता दें कि सर्वम माया निविन पॉली की पहली 100 करोड़ी फिल्म है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version