पाकिस्तान को हराते ही टीम इंडिया ने कर ली अगले राउंड में एंट्री, बाकी सारी टीमें रह गईं पीछे

3 Min Read
पाकिस्तान को हराते ही टीम इंडिया ने कर ली अगले राउंड में एंट्री, बाकी सारी टीमें रह गईं पीछे

भारत की अंडर 19 टीम इस वक्त कमाल का खेल दिखा रही है। एशिया कप के दौरान इस साल अब ​तक खेले गए दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने अगले राउंड में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराने के साथ ही अपने ग्रुप में टॉप की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। बाकी कोई भी टीम वहां तक नहीं पहुंच पाई है, जहां पर अभी टीम इंडिया है। 

भारत ने हासिल कर लिए हैं चार अंक, अगले राउंड में सीट सुरक्षित

अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक अपने दो मैच खेले हैं। भारत ने पहले यूएई को हराया और इसके बाद पाकिस्तान को भी मात देने में कामयाबी हासिल कर ली। भारत के अब दो मैच जीतकर चार अंक हो गए हैं, वहीं बात अगर नेट रन रेट की करें तो भारत का नेट रन रेट अभी 3.240 का हो गया है। इसके बाद भारत के ग्रुप में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में मलेशिया के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन भारतीय टीम ने उसे चारो खाने चित्त कर दिया। पाकिस्तान के पास दो मैच खेलकर दो ही अंक हैं। पाकिस्तान का नेट रन रेट 2.070 का है। यूएई ने भी एक मैच जीतकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। मलेशिया की टीम अभी तक कोई मैच नहीं जीत पाई है। 

दूसरे ग्रुप का ये है हाल

बात अगर ग्रुप बी की करें तो वहां पर श्रीलंका और बांग्लादेश के दो दो अंंक हैं। दोनों टीमों ने एक एक मैच खेला है और उसे जीतने में भी कामयाबी हासिल की है। अफगानिस्तान और नेपाल ने भी एक मैच खेला है। उन्हें कोई जीत नसीब नहीं हुई है। टीम का खाता खाली है। इस तरह से देखें तो केवल भारत की टीम ही ऐसी है, जिसने अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। जिन टीमों के दो अंक हैं, उन्हें अभी कम से कम एक और मैच जीतना होगा, साथ ही अपना नेट रन रेट भी अच्छा रखना होगा। 

अब 16 दिसंबर को मलेशिया से होगा भारत का मुकाबला

भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 234 रन से अपने नाम किया था, इसके बाद पाकिस्तान को भी 90 रनों के बड़े अंतर से पटकनी दी थी। अब युवा टीम इंडिया अगले मैच में 16 दिसंबर को मलेशिया से भिड़ती हुई नजर आएगी। देखना होगा कि उसमें भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version