थाईलैंड में हादसे के बाद पतंग की तरह लहराते हुए समंदर में गिरा विमान, देखें VIDEO

2 Min Read
थाईलैंड में हादसे के बाद पतंग की तरह लहराते हुए समंदर में गिरा विमान, देखें VIDEO

बैंकॉक: थाईलैंड में पुलिस का एक छोटा विमान हादसे का शिकार होने के बाद समंदर में जा गिरा। हादसे की वजह से विमान में सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया कि हुआ हिन जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए विमान परीक्षण उड़ान पर था इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ विमान नजर आ रहा है।

देखें हादसे का वीडियो

 

 

विमान में सवार थे पुलिस अधिकारी

प्राचुआब किरी खान प्रांत के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि विमान हुआ हिन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अर्चायोन ने बताया कि विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अर्चायोन ने कहा कि अधिकारी विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ से डाटा सहित अन्य साक्ष्य जुटा रहे हैं।

थाईलैंड में हुआ बड़ा विमान हादसा

बता दें कि, थाईलैंड में 11 सितंबर 1998 को बड़ा विमान हादसा हुआ था। यह हादसा तब  हुआ था जब थाई एयरवे इंटरनेशनल की फ्लाइट 261 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह विमान बैंकॉक से सूरत थानी जा रहा था। विमान में कुल 146 लोग सवार थे, जिनमें से 101 यात्रियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना थाईलैंड के सबसे भीषण विमान हादसों में से एक मानी जाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version