दिल्ली: भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला में मर्डर से मचा हड़कंप, युवक की चाकू गोदकर हत्या

1 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ला में शुक्रवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शाकिर (28 वर्ष), पुत्र सहजाद, निवासी सुभाष मोहल्ला, घोंडा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:31 बजे पुलिस को यह खबर मिली कि एक घायल व्यक्ति सड़क पर पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोग शाकिर को जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) बीएनएस के तहत जांच शुरू कर दी गई है। क्राइम टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। हत्या के पीछे की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है ।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version