आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल के पास चार्जिंग के लिए आने वाली इलेक्ट्रिक बसें अब फुटपाथ पर खड़ी नहीं हो सकेंगी। फुटपाथ के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर नगर आयुक्त ने इस पर तत्काल रोक लगा दी है। नगर आयुक्त ने मंडलायुक्त कार्यालय से रमाडा होटल तक चल रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आदेश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह को निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। रमाडा होटल के पास श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर भी नगर आयुक्त ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान निगम के जोनल कार्यालय से कलाकृति तक सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर नगर आयुक्त ने तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। फतेहाबाद रोड पर पीएनसी होटल से सटे खाली पड़े प्लाॅट में गंदगी पर भूमि स्वामी को नोटिस जारी करने, टीडीआई माॅल के पास ग्रीन बेल्ट की सफाई व शराब के ठेके के आसपास गंदगी पर ठेका स्वामी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। बसई मंडी से इंदिरापुरम और इंदिरापुरम से अमर होटल के बीच सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सड़क बंद होने के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए फिर से चलने योग्य बनाने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम आदि मौजूद रहे।

