Agra Encounter: ज्वेलर्स का कातिल अमन मुठभेड़ में ढेर, चार दिन पहले लूट के बाद की थी हत्या

4 Min Read
Agra Encounter: ज्वेलर्स का कातिल अमन मुठभेड़ में ढेर, चार दिन पहले लूट के बाद की थी हत्या

Agra Crime News: उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने ज्वेलर्स की हत्या और लूट कांड के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि उसके भाई को पकड़ने की सूचना है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, पुलिस जांच में जुटी है। मंगलवार सुबह बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई।

जानकारी के अनुसार, श्री बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में चार दिन पहले हुई सनसनीखेज लूट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई के रहने वाले अमन को ढेर कर दिया।

पुलिस ने मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस पर एक बदमाश को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया।

सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। 22 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे थे। शोरूम पर सेल्स गर्ल रेनू और एक अन्य ग्राहक युवती मौजूद थीं। बदमाशों ने भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश है। पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।

इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे में लगी टीमों के हाथ पुख्ता सुराग लगे। पुलिस टीमों ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी की मदद से पुलिस टीमें बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव तक पहुंच गईं। बदमाश वारदात के बाद यहां पहुंचे थे। एक फुटेज में बदमाशों के तीसरे साथी का चेहरा साफ नजर आ गया। इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस को बदमाशों के नाम और पते भी पता चल गए। लेकिन बदमाश अपने घरों से भाग निकले हैं।
पुलिस ने उनके तीन साथियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की गई। वहीं मंगलवार सुबह अमन नाम के बदमाश को पुलिस ने घेर लिया। घेराबंदी होते ही बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ पर समाजवादी पार्टी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। लिखा है कि भाजपा सरकार में अपराध और अपराधियों का वर्चस्व है। जब भाजपा सरकार अपराध रोक नहीं पाती है तब फर्जी एनकाउंटर करवाती है और यादव एंगल ढूंढती है एवं यादव नहीं मिलता तो जबरन यादव खोजकर या किसी अन्य जाति के व्यक्ति को यादव बताकर सपा को बदनाम करने की साजिश रचती है।

आगरा में जो एनकाउंटर हुआ है वो युवक किसी अन्य जाति का है, लेकिन उसे यादव बताकर प्रचारित किया जा रहा है एवं सपा को बदनाम करने की साजिश भाजपा और पुलिस ने रची है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version