दिवाली पर्व की छुट्टी के बाद सेंट जोंस कॉलेज शुक्रवार से खुल गया। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया के लिए भी कई प्रवेशार्थी आए और एडमिशन के लिए जुटे। विवि की ओर से स्नातक में 33 प्रतिशत सीट बढ़ाने के बाद कई पाठ्यक्रम में प्रवेश लिए जा रहे हैं। पूर्व में इन पाठ्यक्रम में सीट भर गईं थीं। पर सीट वृद्धि के बाद कई छात्रों को मौका मिल रहा है।
प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि विवि की ओर से सीट बढ़ाने के बाद छात्रों को मौका मिला है। हालांकि छात्रों की उपस्थिति के साथ कोर्स पूरा कराना भी एक चुनौती है। छात्रों ने कॉलेज में बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने में खासी रुचि दिखाई जिससे सभी सीटें भर गई। जबकि स्नातक के और कई पाठ्यक्रमों में सीटें अभी भी रिक्त हैं। ऐसे में जिन छात्रों ने 7 अक्तूबर तक वेब पंजीकरण करा रखा था वह 27 आवेदन कर सकते हैं।
सीट की स्थिति (कॉलेज अनुसार)
बीए (संस्कृत हिंदी उर्दू)- 150
बीसीए- 10
बीबीए- 20
बीकॉम वोकेशनल- 50
बीपीईएस- 9
बीएससी (बायोटेक)- 8

