Agra Metro: दिल्ली हाईवे पर बंद हो सकता है गुरु का ताल कट, तीन विभागाें के अधिकारी कर रहे हैं सर्वे

1 Min Read
Agra Metro: दिल्ली हाईवे पर बंद हो सकता है गुरु का ताल कट, तीन विभागाें के अधिकारी कर रहे हैं सर्वे

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने पहले कॉरिडोर में एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। आईएसबीटी स्टेशन लगभग बन चुका है। गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन का कार्य चल रहा है। ऐसे में गुरुद्वारा गुरु के ताल कट बंद किया जा सकता है। इसके लिए तीन विभागों की टीम सर्वे कर रही है।

यूपीएमआरसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि पहले कॉरिडोर के अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड हैं। इनमें आईएसबीटी सर्विस रोड पर है और गुरु का ताल और सिकंदरा हाईवे के मध्य में बनेगा। इसमें निर्माण कार्य के दौरान गुरु का ताल कट को बंद करने पर विचार चल रहा है।

इसके लिए कहां और कट दिया जा सकता है, इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यातायात पुलिस और यूपीएमआरसी की टीम रूट का सर्वे कर रही हैं। अंतिम रिपोर्ट तैयार होने में सप्ताहभर का समय लग सकता है। इसके बाद ही गुरुद्वारा गुरु के ताल के कट बंद करने पर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा सर्विस रोड के कट भी बंद किए जाएंगे, जिससे निर्माण कार्य के दौरान किसी राहगीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version