आगरा के मलपुरा में रोहता नहर पर एक सड़क हादसे में बालक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों पर लापरवाही से बाइक चलाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मलपुरा सिरोली रोड स्थित मिथिला एनक्लेव निवासी नेत्रपाल बुधवार की शाम 8 बजे बाइक से नगला प्रताप से बाईंखेड़ा गांव जा रहे थे। उनके साथ पत्नी मीना देवी दो बच्चे पंकज और लक्की उर्फ बृज किशोर सवार थे। रोहता की ओर से आ रहे बुलेट बाइक सवारों ने नेत्रपाल की बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए, जिसमें मीना, बृज किशोर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। बुलेट सवार दोनों पुलिसकर्मी भी गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार को लक्की उर्फ बृज किशोर उम्र (11) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कार्रवाई आश्वासन बाद हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शव घर पहुंचने पर परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए। पुलिस के कार्रवाई आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि बालक के पिता नेत्रपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।