Agra: यूपी रोडवेज के वातानुकूलित प्रतीक्षालय का हाल, जहां AC में भी यात्री बहा रहे पसीना

2 Min Read
Agra: यूपी रोडवेज के वातानुकूलित प्रतीक्षालय का हाल, जहां AC में भी यात्री बहा रहे पसीना

भीषण गर्मी में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के रोडवेज के तमाम वादे ईदगाह बस स्टैंड पर कागजी साबित हो रहे हैं। यहां वातानुकूलित प्रतीक्षालय और वाटरकूलर के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग साफ दिख रहा है। जिस वातानुकूलित प्रतीक्षालय का दावा किया जा रहा है, वह तपती धूप में यात्रियों का पसीना तक सुखा नहीं पा रहा है।

ईदगाह बस स्टैंड के पुराने जर्जर भवन की जगह यात्रियों के लिए टीन शेड डालकर नया प्रतीक्षालय बनाया गया था। कहने को तो यह वातानुकूलित है, लेकिन सोमवार को हुई पड़ताल में सामने आया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सिर्फ एक कूलर लगा है। इस चिलचिलाती धूप में यात्रियों को कोई राहत नहीं दे पा रहा यह कूलर एक भद्दा मजाक बनकर रह गया है। वहीं, ठंडे पानी का वादा करने वाले अधिकारी यात्रियों को पीने का सादा पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।

स्टेशन मास्टर से जानकारी कर दूर होंगी अव्यवस्थाएं
वहीं, आरएम रोडवेज ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कई साल पहले वातानुकूलित प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया था। अगर वहां कोई अव्यवस्था है तो स्टेशन मास्टर से जानकारी कर उसे जल्द दूर किया जाएगा।

यात्री जयराम ने बताया कि तेज धूप में पानी ही लोगों के बचने का एकमात्र साधन होता है। यहां ठंडे पानी के लिए तरस रहे हैं। अधिकारी वादे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

रोडवेज बस ड्राइवर सियाराम का कहना है कि यह तो सरासर लापरवाही है। वातानुकूलित प्रतीक्षालय के नाम पर सिर्फ दिखावा है। गर्मी में यहां बैठना और न बैठना एक बराबर है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version