Air India Plane Crash: लंदन के लिए उड़ान भरते ही कैसे क्रैश हुई फ्लाइट? रडार में कैप्चर हुआ लोकेशन

3 Min Read
Air India Plane Crash: लंदन के लिए उड़ान भरते ही कैसे क्रैश हुई फ्लाइट? रडार में कैप्चर हुआ लोकेशन

गुजरात के अहमदाबाद में लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई। इस फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे। सरदार बल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही ये हादसे का शिकार हो गई। फ्लाइट क्रैश होने की वजह से आस-पास के इलाके में धुएं का बड़ा गुब्बार उठा और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। यह हादसा एयरपोर्ट के पास मौजूद सिविल अस्पताल और हार्स कैंप के पास हुआ।

एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया कि फ्लाइट नंबर AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी वो हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे की फिलहाल जांच से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा की जा रही है, जल्द ही अन्य अपडेट जारी की जाएगी।

फ्लाइट्स रडार की वेबसाइट पर एयर इंडिया के इस फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद क्रैश होने की लास्ट लोकेशन ट्रैक हुई है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट से महज कुछ दूरी पर ही फ्लाइट का आखिरी लोकेशन देखा गया है।

242 लोग थे सवार DGCA ने बताया कि एयर इंडिया की इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू मेंबर्स शामिल थे। इस विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी। वहीं, को पायलट के तौर पर फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।

अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से इस विमान ने उड़ान भरी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 9 मिनट की उड़ान के बाद ही फ्लाइट पास के बिल्डिंग से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। विमान महज 600 फीट की ऊंचाई तक ही उड़ पाई थी और क्रैश हो गई। क्रैश होने के बाद एयर इंडिया के विमान का मलबा आसपास की इमारतों पर गिरा, जिससे वहां भी आग लग गई। वहां पार्क किए गए वाहनों में भी आग लग गई।

राहत और बचाव कार्य जारी इस हादसे के शिकार लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य चल रही है। NDRF की 90 कर्मियों वाली 3 टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वहीं, वडोदरा से भी कुल 3 और टीमें भेजी जा रही हैं। आर्मी और एयरफोर्स ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version