भारत के सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन लक्षद्वीप (Lakshadweep) जाना अब और आसान हो गया है। मौजूदा भारत-मालदीव विवाद (India Maldives dispute) के बीच लक्षद्वीप जाने वाली इकलौती एयरलाइन एलायंस एयर (Alliance Air) ने अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू की हैं। लक्षद्वीप जाने के इच्छुक यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के बाद एलायंस एयर ने यह फैसला लिया है। एलायंस एयर इकलौती ऐसी एयरलाइन है, जो लक्षद्वीप में परिचालन करती है। इस एयरलाइन ने कोच्चि-अगत्ती-कोच्चि के लिए अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू की हैं। एलायंस एयर के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, अतिरिक्त फ्लाइट्स सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को चलेंगी।
मार्च तक के टिकट सोल्ड आउट एलायंस एयर केरल में कोच्चि और अगत्ती आइसलैंड के बीच फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। यह लक्षद्वीप के पास का रीजनल एयरपोर्ट है। यह एयरलाइन इस आइसलैंड के लिए रोजाना 70 सीटों का एयरक्राफ्ट ऑपरेट करती है। यह विमान फुल कैपेसिटी में चलता है और मार्च तक के सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए हैं। एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा, ‘हमें टिकट्स के लिए सोशल मीडिया और फोन पर काफी पूछताछ आ रही हैं। टिकट्स की इस भारी डिमांड को देखते हुए इस रूट पर एक अतिरिक्त फ्लाइट शामिल की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो और फ्लाइट्स बढ़ाई जाएंगी।’
स्पाइसजेट भी शुरू करेगी फ्लाइट्स हाल ही में कंपनी की एजीएम में स्पाइसजेट के सीईओ अजय सिंह ने बताया था कि एयरलाइन के पास लक्षद्वीप के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत विशेष अधिकार हैं और वे जल्द ही लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करेंगे। ट्रैवल पोर्टल्स बता रहे हैं कि उनके पास लक्षद्वीप को लेकर रिकॉर्ड संख्या में पूछताछ आ रही हैं।
क्या है भारत-मालदीव विवाद? मालदीव के नए राष्ट्रपति की भारत से दूरियां और चीन से दोस्ती के बीच पीएम मोदी लक्षद्वीप दौरे पर गए थे। उन्होंने लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने पर जोर दिया था। पीएम के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव के कुछ नेताओं ने भद्दे कमेंट किये थे। इसके बाद बायकॉट मालदीव और चलो लक्षद्वीप ट्रेंड होने लगा। बड़ी संख्या में भारतीयों ने अपनी मालदीव की फ्लाइट्स और होटल बुकिंग कैंसिल करा ली।