Ajit Pawar Plane Crash: किस प्लेन में बैठे थे अजित पवार, कौन-कौन थे सवार? जानिए सबकुछ

2 Min Read
Ajit Pawar Plane Crash: किस प्लेन में बैठे थे अजित पवार, कौन-कौन थे सवार? जानिए सबकुछ

Ajit Pawar Plane Crash: विमान क्रैश में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिस विमान में अजित पवार सवार थे, वह Learjet 45 श्रेणी का बिजनेस जेट था। विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK बताया गया और इसका संचालन VSR (VSR Ventures Pvt Ltd) द्वारा किया जा रहा था। यह विमान बारामती एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ। प्लेन में सवार कोई भी जिंदा नहीं बचा है।

विमान में 5 लोग थे सवार 

सूत्रों के अनुसार, इस विमान में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें अजित पवार के अलावा एक पीएसओ, एक अटेंडेंट/कैबिन स्टाफ और दो क्रू मेंबर शामिल थे। क्रू मेंबर के रूप में पायलट (PIC) और फर्स्ट ऑफिसर (FO) की मौजूदगी बताई जा रही है। क्रू के नाम के तौर पर कैप्टन सुमित कमल कपूर और कैप्टन सांभवी फाटक का जिक्र सामने आया है।

विमान के स्वामित्व और संचालन

विमान के स्वामित्व और संचालन से जुड़ी जानकारी में बताया गया है कि संबंधित कंपनी का मालिक वी.के. सिंह हैं और कंपनी का कार्यालय दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन और कनॉट प्लेस इलाके में स्थित बताया जा रहा है। हालांकि, इन जानकारियों की भी पुष्टि अभी बाकी है।

बारमती में थीं 4 सभाएं अजित पवार की आज बारमती में चार सभाएं होनी थीं। आज सुबह मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे, तभी ये भयावह हादसा हुआ। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया और उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दुर्घटना के बाद क्षेत्र में धुआं फैल गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version