कानपुर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे और फरार साथियों का दीनू उपाध्याय और अवनीश दीक्षित गिरोह के सदस्यों के बीच कनेक्शन खंगाला जा रहा है। पुलिस शिकायतों की जांच में जुट गई है। दोनों गिरोह के कुछ सदस्यों का अधिवक्ता के यहां आना जाना था।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पिंटू सेंगर की हत्या में सोनभद्र जेल में बंद अधिवक्ता दीनू उपाध्याय व उसके साथी, नजूल की भूमि पर कब्जा करने, धमकी, मारपीट करने के आरोपी अवनीश दीक्षित व उसके गैंग के सदस्य अक्सर अखिलेश दुबे के यहां जाया करते थे। इन लोगों के खिलाफ शहर के कई थानों में रंगदारी मांगने, मारपीट करने, कब्जा करने, धमकी, कूटरचित दस्तावेज बनाने की रिपोर्ट दर्ज है।

