‘यूपी में कट सकता है 3 करोड़ वोट’, अखिलेश यादव ने जताई आशंका, कहा- ‘BLOs पर सरकार डाल रही प्रेशर’

3 Min Read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि यूपी में तीन करोड़ लोगों के नाम काटे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग बीएलओ पर  जल्द से जल्द फॉर्म भरने का प्रेशर डाल रही है। इसकी वजह से बीएलओ बड़े लेवल पर अपनी जान गंवा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि कल गोंडा में यादव कम्युनिटी के एक टीचर और फतेहपुर में कोइरी कम्युनिटी के एक टीचर ने सुसाइड कर लिया। टीचर की शादी होने वाली थी। बड़े पैमाने पर BLOs की जान गई है। 

अखिलेश का दावा- प्रेशर की वजह से सुसाइड कर रहे BLOs 

अखिलेश यादव ने कहा कि BLOs ने फॉर्म बांट दिया लेकिन लोग कहते हैं कि हमें फॉर्म बांट दिया। जबकि ऑनलाइन दिखा रहा है कि BLOs ने 99.99 प्रतिशत फॉर्म बांट दिया। सरकार उन पर जल्द से जल्द फॉर्म भरने का प्रेशर डाल रही है। इसका मतलब है कि वे यूपी में तीन करोड़ वोट काटेंगे। सपा नेता ने दावा किया कि बीजेपी और इलेक्शन कमीशन एक हैं।

लोगों को वोट देने से वंचित किया जा रहाः अखिलेश

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि हमने देखा कि बीजेपी ने आज सुबह संविधान दिवस मनाया..हालांकि, उन्होंने ही संविधान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है…। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का दिया सबसे बड़ा अधिकार, वोट, खतरे में लगता है। क्योंकि वे अलग-अलग बहानों से लाखों लोगों को उनके वोट देने के अधिकार से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। यूपी में लाखों लोगों के वोट काटने के लिए साज़िशें हो रही हैं। अधिकारियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है… जाति के आधार पर अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है।

बंगाल में भी बीजेपी कर रही साजिशः अखिलेश

सपा प्रमुख ने कहा कि बांग्लादेश के नाम पर, वे (बीजेपी) पश्चिम बंगाल में साज़िशें रच रहे हैं। सेक्युलरिज़्म को भूल जाइए। वे सेक्युलरिज़्म का सही मतलब नहीं समझते। उनकी सरकार में कोई सोशलिस्ट नहीं बचा है, अब कोई सेक्युलरिज़्म नहीं है और SIR के साथ उन्होंने (बीजेपी) हमारे लोकतंत्र को भी खतरे में डाल दिया है…। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हम जन्म से ही धार्मिक हैं। जब मैं पैदा हुआ था, तो हमारी छठी मनाई गई थी और यह हिंदू धर्म में मनाई जाती है। उनसे पूछो कि उनकी छठी मनाई गई थी या नहीं… हमारी लड़ाई PDA के लिए है, और PDA का मतलब है आधी आबादी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version