आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ में सपा कार्यालय का उद्घाटन किया और अपने लिए बने घर का गृह प्रवेश किया। अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय का नाम पीडीए भवन रखा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यालय और इस जगह का नाम पीडीए भवन रखा जाए। पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी।
सपा प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन की ताकत, पीडीए ने हमें उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर पहुंचा दिया। जो लोकसभा जीतता है.. वहीं विधानसभा जीतता है। सपा अगर 10 हजार वोट एक विधानसभा में बढ़ा लेगी तो सोचिए कितनी सीटें जीतेगी।
सबसे ज्यादा मुस्लिम और आदिवासी असुरक्षित
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा मुस्लिम और आदिवासी असुरक्षित हैं। हमारी सरकार जो यूपी में वो गर्व कर रहे हैं कि विदेश में नौकरी दिला रहे हैं। सुरक्षा का इंतजाम यहां नहीं कर पा रही है। बीजेपी का नाम लिए उन्होंने कहा कि जो लोग घबराए हैं उनकी भाषा बदल गई है। सपा नेता ने दावा किया कि यूपी में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। आंकड़ों को देखने से सच्चाई पता चलती है।
इटावा कांड का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सावधान रहना समाज में इनके लोग ऐसे बैठे हैं जो हमें अपमानित करते हैं.. हाल में जो हुआ.. वो सोच नहीं सकते। जो विकसित भारत का सपना दिखाते हैं, उनके लोग हमारे पीडीए परिवार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।
प्राइमरी स्कूलों के विलय पर सरकार पर बरसे अखिलेश
अखिलेश यादव ने यूपी में कई प्राइमरी स्कूलों का अन्य स्कूलों में विलय को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं.. ये स्कूल अभी पांच हजार हैं.. फिर पांच हजार बंद करेंगे। गरीबों से शिक्षा छीनना चाहते हैं। स्कूल चार किलोमीटर दूर है तो कितना गरीब अपनी बेटियों को स्कूल भेज पाएंगे। पांच हजार वो गांव चिन्हित किए हैं. जिन बूथों पर बीजेपी हारी है। बूथ 1500 से 1200 कर रहे हैं.. ये सोची समझी रणनीति है और साजिश है।
सपा मुखिया ने कहा कि ये बिजली बेचने की साजिश कर रहे हैं.. बहुत महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है.. संस्थाएं नहीं चल पा रही हैं।घर परिवार में कोई बचा नहीं जिसकी नोटिस ना आ गया हो.. हमने कहा था सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। माताओं बहनों को तीन हजार महीना देकर सम्मानित करने का काम करेंगे।
बीजेपी सरकार के नीतियों की आलोचना
सरकार आउटसोर्स व्यवस्था नामक एक नई व्यवस्था लेकर आई है। इसमें आरक्षण नहीं है। हमने पहले ही कहा था आउटसोर्स व्यवस्था खत्म करेंगे। आउटसोर्स हमें पक्की नौकरी नहीं देता.. आउटसोर्स की व्यवस्था खत्म करके सरकारी नौकरी की व्यवस्था करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले ड्रोन दीदी बना रहे हैं। समाजवादी लोग आएंगे तो फौज को मजबूत बनाने के लिए टेक्नोलॉजी करेंगे और अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे। ये लोग किसानों की आय दोगुनी करने का दावा रहे हैं। मार्केट में नकली खाद आ गई। ये चीन पर निर्भर हो गए हैं.. स्वदेशी अपनाएंगे.. हमें आपको विदेशी सामान खरीदने के लिए मजबूर कर दिया।
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को कहा आउटगोइंग सीएम
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री आउटगोइंग सीएम हैं। उनके साथ दो डिप्टी सीएम हैं। जैसे – जैसे वक्त गुजर रहा है.. इनके विधायक जनता को पीट रहे हैं.. विधायक जमीन के चक्कर में पड़े हैं.. चोरी सीसीटीवी से भी पकड़ी जा रही है।
अखिलेश ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं डी कंपनी से हमारे तार जुड़े हैं.. लेकिन डी से बहुत घबराते हैं.. दिल्ली से और दो डिप्टी सीएम भी हैं। डी से बहुत घबराते हैं। जब जब चुनाव आता है… संविधान, आरक्षण और सेक्युलरिज्म के खिलाफ बोलते हैं। ये सीधा-सीधा आरक्षण के खिलाफ नहीं बोल पाते तो कहते हैं, सेक्युलरिज्म, समाजवाद खत्म होना चाहिए। बीजेपी के लोग संविधान से नहीं चलना चाहते.. कभी कोई मनु महाराज आए थे.. गड़बड़ किया था.. उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं।
बिहार में आरजेडी का समर्थन करेगी सपा
अखिलेश ने कहा कि हमने बिहार में एक लाख वालंटियर तैयार किए। हम लोग लालू प्रसाद यादव की पार्टी का पूरा समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिनके साथ लड़ी। उनके साथ नहीं खड़ी हुई। एमपी में जिनके नाम पर चुनाव लड़े, रिजल्ट आ गया लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बने। बिहार में जब रिजल्ट आएगा तो मुख्यमंत्री किसी और को बना देंगे।