Aligarh Accident: एसडीएम की कार ने स्कूली रिक्शे को मारी टक्कर, कई बच्चे घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

2 Min Read
Aligarh Accident: एसडीएम की कार ने स्कूली रिक्शे को मारी टक्कर, कई बच्चे घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन अंतर्गत फ्लाईओवर पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एसडीएम की तेज रफ्तार कार स्विफ्ट डिजायर  गाड़ी ने स्कूली बच्चों से भरे एक बैटरी रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रिक्शे में सवार कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ई रिक्शा चला रहे प्रदीप के अनुसार, बैटरी रिक्शा अलीगढ़ पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। जैसे ही रिक्शा कठपुला फ्लाईओवर पर शास्त्री पार्क पर पहुंचा,  पीछे से आ रही एसडीएम लिखी  गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से ई  रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार बच्चे सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।

घटना के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल (मलखान सिंह अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

सीओ तृतीय सर्वम सिंह के मुताबिक पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।दुर्घटना के सटीक कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान दर्ज कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version