UP News: ‘आप दंगा कराना चाहते हैं, हर बार करते हैं ड्रामा’; चंदौली में सीओ और सपा विधायक के बीच तू-तू मैं मैं

2 Min Read
UP News: ‘आप दंगा कराना चाहते हैं, हर बार करते हैं ड्रामा’; चंदौली में सीओ और सपा विधायक के बीच तू-तू मैं मैं

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा में सोमवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सीओ और पूर्व विधायक आमने-सामने आ गए। दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सीओ देवेंद्र कुमार ने पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू को कहा कि आप दंगा कराना चाहते हैं और हर बार इसी तरीके से ड्रामा करते हैं। वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक के इशारे पर पुलिस ऐसा कर रही है, विसर्जन के लिए रोका जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

सोमवार को जिले भर में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा था। इसको लेकर प्रशासन ने व्यवस्था बनाई थी। उधर, सैयद राजा में मूर्ति विसर्जन को लेकर एक आयोजक मंडल के युवा जा रहे थे। उनका आरोप था कि पुलिस दूसरे मार्ग से जाने को कह रही है जबकि वे दूसरे मार्ग से जाना चाह रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह को फोन किया, जिस पर वे मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस का कड़ा विरोध किया और कहा कि पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। वह शंकराचार्य को गंगा स्नान से रोक सकती है तो कुछ भी कर सकती है। 

इस पर मौके पर मौजूद सदर सीओ देवेंद्र सिंह भड़क गए और उन्होंने कहा कि आप क्षेत्र में दंगा कराना चाहते हैं। आप हर बार ड्रामा करते हैं। वहीं विधायक ने कहा कि ड्रामा पुलिस कर रही है और वर्तमान विधायक के इशारे पर यह सारा काम कराया जा रहा है। सीओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि विसर्जन के लिए सीधे मार्ग की व्यवस्था की गई है और इस मार्ग से सबको जाना है, लेकिन कुछ लोग इसमें व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version