Aligarh: बिल्डर लाडले की हुई मौत, फायरिंग के बाद मेडिकल में चल रहा था इलाज, हमलावर ने मारी थीं चार गोलियां

2 Min Read
Aligarh: बिल्डर लाडले की हुई मौत, फायरिंग के बाद मेडिकल में चल रहा था इलाज, हमलावर ने मारी थीं चार गोलियां

अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस इलाके में जामिया उर्दू रोड पर 21 जुलाई दोपहर स्कूटी सवार बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाडले (48) खां बेटी को कोचिंग से लेने जा रहे थे। उन पर बुलट सवार दो हमलावरों ने चार गोलियां मारीं थीं। गंभीर हालत में उन्हें जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहीं पर बिल्डर लाडले ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह थी घटना

मूल रूप से छर्रा कोठी मोहल्ला के पेशे से बिल्डर जुल्फिकार खान उर्फ लाडले परिवार के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित रिफा कांप्लेक्स में रहते थे। उनकी जकरिया मार्केट पर दवा की दुकान भी है। 21 जुलाई दोपहर करीब 1:45 बजे वे जामिया उर्दू के पीछे की मस्जिद से नमाज पढ़कर स्कूटी पर सवार होकर बेटी को लेने कोचिंग जा रहे थे।

एडीएम कंपाउंड के सहारे पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें स्कूटी में टक्कर मारकर रोका। फिर पहली गोली पीछे से पीठ में मारी। इसके बाद उन्हें ताबड़तोड़ तीन गोलियां और मारी गईं। साथ में दो राउंड हवाई फायर भी किए गए। मौके पर कुल छह राउंड फायर हुए। हमले में दो गोली पेट-सीने पर, एक कनपटी पर व एक सीधे बाजू में लगी।

हमले में लाडले बिल्डर वहीं लहूलुहान हालत में गिर गए। सूचना पर इलाका पुलिस व परिचित भी पहुंच गए। आनन-फानन उन्हें टिर्री के जरिये मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी था। आज उनकी मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version