अलीगढ़ की थाना अकराबाद पुलिस, स्वॉट, सर्विलांस की टीमों ने मुठभेड़ के दौरान औरेया निवासी 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग जनपदों और राज्यों में चोरी की घटनाओं में वांछित 50 हजार के इनामी आनन्द पुत्र प्रहलाद को 22 जुलाई में रात्रि 1.54 बजे मुठभेड़ में दबोचा लिया गया। पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है।
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 9 एमएम और चोरी की बुलट मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आनंद के ऊपर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ थाना घोसी जनपद मऊ के मुकदमे में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।