अलीगढ़ के रहसुपुर गांव में फुफेर भाई ने ममेरे भाई की गोली मारकर और फरसे से काट हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को दबोच लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के रहसूपुर गांव में आज सुबह फुफेरे भाई बंटी निवासी रहसूपुर ने 32 वर्षीय ममेरे भाई देवू निवासी भटोली थाना विजयगढ़ को पहले तमंचे से गोली मार दी, फिर फरसे से काट कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी बंटी को हत्या में प्रयुक्त तमंचे और फरसे के साथ हिरासत में ले लिया है।
सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि देवू 6 अक्तूबर रात करीब 8:30 बजे रहसूपुर गांव पहुंचा था। वह गांव में अकसर आता -जाता रहता था। प्रारंभिक पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। हालांकि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
7 अक्तूबर को रहसूपुर गांव से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का मर्डर हो गया है। प्राप्त सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया । क्राइम सीन को सुरक्षित कर फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में थाना हरदुआगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है। -अमृत जैन, एसपी ग्रामीण, अलीगढ़

