Aligarh News: बेटे ने बाप को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी

1 Min Read
Aligarh News: बेटे ने बाप को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी

अलीगढ़ के इगलास थाना अंतर्गत गांव तरसारा में 4 दिसंबर सुबह घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यतेंद्र उर्फ योगेंद्र का अपने 72 वर्षीय पिता बनवारीलाल से घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। 4 दिसंबर सुबह दोनों खेतों पर पहुंच जहां कहासुनी बढ़ गई। गुस्से में आकर यतेंद्र ने लोहे की रॉड से पिता पर हमला कर दिया। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा स्वयं थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। 

मृतक बनवारीलाल रोडवेज में चालक के पद से सेवानिवृत्त थे। उनका बड़ा बेटा यतेंद्र और छोटा अजय है। खेती का बंटवारा पहले ही किया जा चुका था। बड़ा बेटा घर में पिता के साथ ही रहता था। इसी बटवारे को लेकर चल रहे विवाद ने आखिरकार खूनी रूप ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ महेश कुमार, कोतवाल नरेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version