Aligarh Road Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कन्नौज डिपो की रोडवेज बस, दो लोगों की मौत, सात घायल

3 Min Read
Aligarh Road Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कन्नौज डिपो की रोडवेज बस, दो लोगों की मौत, सात घायल

दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर 19 अगस्त देर रात करीब 1:30 बजे गभाना थाना क्षेत्र के गांव पहावटी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कन्नौज से दिल्ली जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस बोरिंग के पाइप से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार सात यात्री घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, कन्नौस से दिल्ली जा रही रोडवेज बस जब गभाना के पास गांव पहावटी से गुजर रही थी, तभी रास्ते में बोरिंग के पाइप से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। बस चालक ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस चालक, जिसकी पहचान कमल कटेरिया पुत्र सदानंद निवासी शरीफापुर थाना कन्नौज के रूप में हुई है, और ट्रैक्टर चालक, बिजेंद्र पुत्र रघुनाथ निवासी गांव पांडली, थाना आदमपुर अमरोहा की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में सात यात्री शामिल हैं, जिन्हें तत्काल अलीगढ़ के जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार जयसिंह, कवेंद्र और सत्यवीर निवासी वासी गांव पांडली, थाना आदमपुर अमरोहा हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार चार अन्य भी घायल हुए हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है, लेकिन जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। इस हादसे से नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सामान्य किया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version