Aligarh: सपा हाईकमान ने अलहदादपुर में पीटे मीट व्यापारियों को भेजे चेक, देने आए सुमन ने भाजपा पर साधा निशाना

2 Min Read
Aligarh: सपा हाईकमान ने अलहदादपुर में पीटे मीट व्यापारियों को भेजे चेक, देने आए सुमन ने भाजपा पर साधा निशाना

अलीगढ़ में सपा के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि भाजपा सरकार में संरक्षित पशु कटान के नाम पर अराजकता फैलाने के साथ चौथ वसूली की जा रही है। देश के बड़े-बड़े स्लाटर हाउसों की कमान भाजपा से जुड़े हिंदू उद्यमियों के हाथों में है। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2014 में भाजपा को बड़ी-बड़ी 20 मीट फैक्टरियों से 250 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया है। इसका खुलासा चुनाव आयोग की रिपोर्ट में भी हुआ है।

सपा सांसद ने ये बातें 4 जुलाई को रामघाट रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि हरदुआगंज में पिछले दिनों चार पशु व्यापारियों पर हमला हुआ। संरक्षित पशु मांस बताकर उन्हें पीटा गया। यह घटना भाजपा द्वारा प्रायोजित रंगदारी वसूली के एजेंडे के क्रम में हुई। उन्होंने बताया कि सपा की ओर से उस हमले के चारों पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। यह सहायता राशि पीएम या सीएम के राहत कोष से मिलनी चाहिए थी, मगर सरकार का खजाना पीडीए वालों के लिए नहीं। मुस्लिमों के लिए नहीं, बल्कि उनके चंद मित्रों के लिए है। पीड़ितों को तो बस संरक्षित पशु मांस बिक्री का आरोपी ठहराया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version