Aligarh Sports Stadium: स्टेडियम में नहीं कबड्डी कोर्ट, ट्रायल में खिलाड़ियों का मुड़ा पैर, घुटने छिले

2 Min Read
Aligarh Sports Stadium: स्टेडियम में नहीं कबड्डी कोर्ट, ट्रायल में खिलाड़ियों का मुड़ा पैर, घुटने छिले

अलीगढ़ (Aligarh) के स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sports Stadium) में प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता (Women’s Kabaddi Championship) के लिए 25 जुलाई को ज़िला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया। लेकिन यहां कबड्डी कोर्ट (court) की सुविधा न होने के चलते ट्रायल घास (grass) पर ही कराया गया। परिणामस्वरूप तीन खिलाड़ियों को गंभीर चोट लग गई—किसी का पैर मुड़ गया तो किसी का घुटना छिल गया।

खिलाड़ी याचना का घुटना छिल गया, खुशबू के पैर में चोट आई और महक यादव का पैर मुड़ गया। खिलाड़ियों ने कहा कि कोर्ट न होने की वजह से उन्हें अक्सर चोट लगती है। उन्होंने स्पोर्ट्स सुविधाओं की कमी को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की।

इस ट्रायल में जनपद की 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 12 खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तर के लिए किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में खुशबू, याचना, शिवानी सिंह, नंदनी, प्रिया, नीलम, नेहा, विशाखा, मधु, नीशु, महक यादव और मिनी राजपूत शामिल हैं। ये सभी अब मंडल स्तरीय ट्रायल में अलीगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मौके पर ज़िला कबड्डी सचिव मोहम्मद अली, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन और चयन अधिकारी हरिराज सिंह मौजूद रहे।

“बीते 20 साल से यहां कोई कोर्ट नहीं है और न ही कोई कोच। खिलाड़ियों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रयास जारी हैं।”
– राम मिलन, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version