यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार की सुबह खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला है। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस और गांव के अन्य लोगों को सूचना दी। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई है।
घटना टांडा थाना इलाके के पियारेपुर गांव की है। मृतक की पहचान मुबारकपुर रसूलपुर निवासी अनीस के रूप में हुई है। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर दीपक रघुवंशी ने ग्रामीणों से बात करके जानकारी ली। हालांकि कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

