Amethi News: टैंकर और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की मौत… दूसरा घायल

1 Min Read
Amethi News: टैंकर और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की मौत… दूसरा घायल

यूपी के अमेठी में शुक्रवार देर रात एक टैंकर और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान अवधेश कुमार (31) निवासी ग्राम पूरे अजीम, पोस्ट हरबंसगंज जायस के रूप में हुई है। वहीं दूसरा चालक घायल हो गया।

हादसा मोहनगंज क्षेत्र के नारायणगंज तिराहे पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर इन्हौना की ओर से मोहनगंज की तरफ जा रहा था। जबकि, डंपर मोहनगंज से इन्हौना की ओर आ रहा था। तिराहे पर दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक केबिन में फंस गया।

पुलिस ने लोगों की मदद से चालक को केबिन से बाहर निकाला सूचना मिलते ही मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि चालक के परिजनों को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version