ईरान से जारी तनाव के बीच ट्रंप का बड़ा कांड! तेहरान की ओर बढ़ा एक और अमेरिकी जंगी बेड़ा

3 Min Read
ईरान से जारी तनाव के बीच ट्रंप का बड़ा कांड! तेहरान की ओर बढ़ा एक और अमेरिकी जंगी बेड़ा

Iran-US Tensions: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बना हुआ है। हालात ऐसे हैं कि पूरे मिडिल ईस्ट में स्थिति तनावपूर्ण नजर आ रही है। अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS अब्राहम लिंकन पहले ही ईरान के नजदीक पहुंच गया है और अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि एक और अमेरिकी जंगी बेड़ा तेहरान की ओर बढ़ रहा है। ट्रंप ने कहा, “अभी एक और खूबसूरत आर्मडा ईरान की ओर बढ़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि वो डील करेंगे।”

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने किया ट्रंप का समर्थन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बुधवार को ईरान के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जंगी बेड़े वाली धमकी का समर्थन किया। ग्राहम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “मिस्टर प्रेसिडेंट बहुत बढ़िया। ईरान में प्रदर्शनकारियों का साथ देते रहें। वो हमारे दोस्त हो सकते हैं। अयातुल्ला कभी हमारा दोस्त नहीं होगा।

अयातुल्ला के बेटे ने संभाला कामकाज ईरान पर अमेरिका के संभावित हमलेके बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई राजधानी तेहरान में एक अंडरग्राउंड बंकर में चले गए हैं। ईरान इंटरनेशनल की ओर से बताए गए सूत्रों के अनुसार, अयातुल्ला के तीसरे बेटे, मसूद खामेनेई ने उनके ऑफिस के रोजाना का कामकाज संभाल लिया है।

ईरान में क्या है मौतों का आंकड़ा? इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान की गई कार्रवाई में कम से कम 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई और लोगों के मारे जाने की आशंका बनी हुई है। यह जानकारी अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) ने दी है। दूसरी ओर, ईरान सरकार ने मृतकों की संख्या काफी कम बताते हुए 3,117 का आंकड़ा जारी किया है।

ईरान में क्यों हुए विरेध प्रदर्शन? बता दें कि, बीते साल 28 दिसंबर के आसपास ईरान में विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुए थे जब करेंसी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई थी। जनवरी के पहले सप्ताह में ये प्रदर्शन और तेज हो गए थे इसके बाद सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version