अजित पवार के विमान के हादसे पर DGCA ने क्या कहा? सामने आया पहला बयान

2 Min Read
अजित पवार के विमान के हादसे पर DGCA ने क्या कहा? सामने आया पहला बयान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अब इस दुनिया में नहीं रहे। बारामती में विमान हादसे में उनका निधन हो गया है। ये हादसा बुधवार को सुबह उनके गृह क्षेत्र बारामती में हुआ। बताया जा रहा है कि लैंडिग के वक्त उनका विमान क्रैश हो गया। अजित पवार एक प्राइवेट विमान में सवार हो कर मुंबई से बारामती जा रहे थे। आइए जानते हैं इस विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने क्या बताया है।

DGCA ने क्या बताया?

महाराष्ट्र के पुणे के बारामती में अजित पवार के प्लेन क्रैश को लेकर DGCA का बयान सामने आया है। DGCA ने इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है। विमान में अजित पवार समेत 5 लोग सवार थे। पहले खबर आई कि अजित पवार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद उनके निधन की बात सामने आई।

विमान में कौन-कौन था सवार?

DGCA ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है। आज अजित पवार की बारामती में चार सभाएं थी। अजित पवार आज सुबह मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे। 

सुनेत्रा पवार बारामती के लिए रवाना

जानकारी के मुताबिक, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती के लिए रवाना हो गई हैं। उनकी बहन और उनके बेटे पार्थ पवार भी बारामती के लिए रवाना हो गए हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version