संदिग्ध हालत में 21 दिन के मासूम की मौत हो गई। उसे परिजन सीएचसी में लेकर आए थे। चिकित्सकों को बताया कि सोते समय दब जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। बिना कार्रवाई परिजन बच्चे के शव को घर ले गए। मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर का है।
गांव निवासी एक ग्रामीण परिवार रविवार रात अपने 21 दिन के बेटे को लेकर सीएचसी में पहुंचा। उसने चिकित्सकों को बताया कि उनका मासूम बेटा अपने माता-पिता के बीच सो रहा था। सोते समय वह दब गया था। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।
सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेंद्र सिंह ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को लेकर परिजन बिना कार्रवाई घर ले गए। घटना को लेकर चिकित्सक भी हैरान हैं।

