अमरोहा: वनवे हाईवे पर फॉर्च्यूनर और अर्टिगा की भिड़ंत में पांच जख्मी, गजराैला में दस कांवड़िये घायल, पांच रेफर

2 Min Read
अमरोहा: वनवे हाईवे पर फॉर्च्यूनर और अर्टिगा की भिड़ंत में पांच जख्मी, गजराैला में दस कांवड़िये घायल, पांच रेफर

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार की रात फॉर्च्यूनर और अर्टिगा कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा वाहनों के लिए आरक्षित लेन पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों कारों में सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे के बाद मुरादाबाद दिल्ली लेन पर जाम लग गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों वाहनों को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया। इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद फॉर्च्यूनर मलिक को परिजन बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ले गए।

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। यह हादसा रविवार की दे रात डिडौली क्षेत्र में श्योनली की जियारत के पास हुआ। दरअसल, रूट डायवर्जन प्लान के चलते हाईवे की दिल्ली से मुरादाबाद लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित रखा गया था।

वन-वे ट्रैफिक प्लान के तहत मुरादाबाद-दिल्ली लेन पर दोनों तरफ का ट्रैफिक दौड़ रहा था। उसी दौरान दिल्ली की तरफ से रही अर्टिका और मुरादाबाद की तरफ से जा रही फॉर्च्यूनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version