अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीज का इलाज जल्दी करने को लेकर तीमारदार और जूनियर डॉक्टर के बीच मारपीट हो गई। जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए।
आज 30 सितंबर को सुबह 10:30 बजे जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट होने के चलते जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी से उठ गए। जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों को देखना बंद कर दिया। इससे अन्य मरीज और तीमारदार परेशान हो गए।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉक्टर अख्तर ने बताया कि इमरजेंसी में मरीज का जल्दी इलाज करने के चलते तीमारदारों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद भी जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है।

