अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के हादी हसन हॉस्टल में क्रिकेट मैच के दौरान हुई मारपीट के मामले में यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने चार छात्रों को निलंबित कर दिया है। 5 अक्तूबर शाम 4:15 बजे हॉस्टल के मैदान पर मैच के दौरान मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में चारों छात्र व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र गौहर कमाल और दानियाल खान के अनुसार, मैच के दौरान बिना किसी वजह के यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान शोएब खान उर्फ याह्या ने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। प्रखर प्रताप सिंह उर्फ हर्षित ने शोएब को फायरिंग करने के लिए उकसाया था। गौहर कमाल की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि मोहल्ला काजीपुर, कासगंज के निवासी एमए के छात्र शोएब खान, इसी मोहल्ले के बीआरटीटी के छात्र प्रखर प्रताप सिंह, कौसौरी बस्ती के बीएएलएलबी छात्र मोहम्मद शाद और तेवरा मुजफ्फरनगर के एमबीए छात्र यूसुफ को निलंबित कर दिया गया है।

