अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हादी हसन हॉस्टल में 5 अक्तूबर शाम को क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हो गया। मेडिकल के छात्रों के बीच खेल के दौरान कहासुनी हो गई। फिर हाथापाई होने लगी, छात्रों ने फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है।
हादी हसन हॉल में रहने वाले एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र गौहर कमाल और दानियाल खान ने आरोप लगाया है कि मैच के दौरान कुछ छात्रों ने बिना किसी बात के उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। उन्होंने आरोप लगाया है कि झगड़े के दौरान शोएब खान उर्फ याह्या ने तमंचा निकालकर उन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि सभी बाल-बाल बच गए। वहीं, प्रखर प्रताप सिंह उर्फ हर्षित पर आरोप है कि उसने ही शोएब को गोली चलाने के लिए उकसाया।
मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में की गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच भी की जा रही है। विवि के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि शोएब खान, प्रखर प्रताप सिंह, मोहम्मद शाद, मोहम्मद यूसुफ पर यूनिवर्सिटी परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

