AMU: केंद्र व स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से, मेडिकल-तिब्बिया व पैरा मेडिकल कॉलेज में 1 जनवरी से

2 Min Read
AMU: केंद्र व स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से, मेडिकल-तिब्बिया व पैरा मेडिकल कॉलेज में 1 जनवरी से

एएमयू ने सत्र 2025-2026 के लिए यूनिवर्सिटी, सभी केंद्रों और स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। 26 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश होगा। यूनिवर्सिटी के मलप्पुरम, मुर्शिदाबाद और किशनगंज केंद्र में 26 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। एएमयू स्कूल इस सामान्य कैलेंडर में शामिल नहीं हैं। उनके लिए अलग कार्यक्रम की घोषणा की गई है।

जेएन मेडिकल कॉलेज, तिब्बिया कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज की अलग-अलग अवकाश अवधि स्वीकृत की गई है। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के शिक्षकों के लिए यह अवकाश दो हिस्सों में एक से 10 जनवरी और 11 से 20 जनवरी 2026 तक रहेगा।

वहीं, एमबीबीएस, बीडीएस, डिप्लोमा/बीएससी पैरामेडिकल और बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को अपने-अपने बैच के अनुसार एक से 25 जनवरी के बीच 10 दिन का अवकाश मिलेगा। फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसिन के शिक्षकों के लिए भी दो चरणों में एक से 10 और 11 से 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा, जबकि प्री-तिब्ब और बीयूएमएस विद्यार्थियों का अवकाश चार से 17 जनवरी 2026 तक रहेगा।

एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि एएमयू स्कूल (सेल्फ-फाइनेंस योजना के तहत कक्षा-11 को छोड़कर) के शिक्षण कर्मचारियों के लिए अवकाश 26 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक स्वीकृत किया गया है। कक्षा-11 के सेल्फ-फाइनेंस शिक्षकों के लिए अवकाश एक से 14 जनवरी 2026 तक रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version