आगरा की शाही जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर मिलने से आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात

2 Min Read

आगरा। मोहब्बत के शहर में नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जुमे की नमाज से पहले गुरुवार देर रात अज्ञात युवक द्वारा शाही जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर फेंका गया।

सुबह फजर की नमाज के लिए पहुंचे मुस्लिमों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर DCP समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है। लोगों को समझाकर शांत कराया गया है।

शाही जामा मस्जिद में सुबह नमाज पढ़ने आए मुस्लिम समाज के लोगों को मस्जिद परिसर में जानवर का कटा सिर पड़ा दिखा। उक्त पशु को मुस्लिम समाज में देखना भी अशुभ माना जाता है। पशु का कटा सिर देखते ही मुस्लिम समाज के लोग आक्रोशित होने लगे।

सूचना मिलते ही DCP सिटी सोनम कुमार कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया। लोगों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। मौके पर मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं को बुलाया गया।

CCTV में युवक के हाथ में दिखा सिर

लोगों से अराजक तत्वों की साजिश को कामयाब न होने देने की अपील की गई। मस्जिद में लगे CCTV कैमरे में चेहरा ढके हुए एक युवक हाथ में कटा सिर लेकर आता दिखाई दिया है। पुलिस की आधा दर्जन टीमें CCTV और अन्य माध्यम से युवक की तलाश में जुट गई हैं।

आरोपी की पहचान के लिए लोकल इंटेलिजेंस के साथ स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है। DCP सोनम कुमार ने लोगों को जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जुमे की नमाज के लिए अलर्ट

घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर में नमाज के वक्त धर्मस्थलों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version