कंगना रणौत के शो ‘लॉकअप’ फेम मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कौन नहीं जानता। ‘लॉक अप’ से तो वह दुनियाभर में जानी-पहचानी जाने लगीं। 22 साल की ये अदाकारा कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं। अंजलि ने अब कई मीडिया पोर्टलों और यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा कुछ महीने पहले एक एमएमएस के कथित तौर पर ऑनलाइन सामने आने के बाद चर्चा में थीं। अब एक्ट्रेस ने कई पोर्टल्स के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है और अभिनेत्री पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि ने पहले ही एफआईआर दर्ज करा दी है और पुलिस ने अब इस मामले की आधिकारिक जांच भी कर दी है।
घटना तब शुरू हुई थी जब कंगना रणौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 1’ के बाद अंजलि अरोड़ा का एक एमएमएस वीडियो लीक हो गया था। इस वीडियो ने हर जगह विवाद पैदा कर दिया था। वीडियो के वायरल होने का बाद अंजलि को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। काफी ट्रोलिंग के बाद अंजलि अरोड़ा ने अपना बयान जारी करते हुए बताया था कि वीडियो में वे नहीं हैं।