बांग्लादेश में 23 साल के एक और हिंदू युवक की जिंदा जलाकर हत्या, नहीं थम रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

3 Min Read
बांग्लादेश में 23 साल के एक और हिंदू युवक की जिंदा जलाकर हत्या, नहीं थम रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

ढाकाः बांग्लादेश में हिंदुओं पर जघन्य अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नरसिंहदी जिले में एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमले की खौफनाक घटना सामने आई है, जहां 23 साल के एक और हिंदू युवक को कट्टरपंथियों ने जिंदा जलाकर मार डाला है। इससे हिंदू समुदायों में आक्रोश के साथ दहशत का माहौल है।

युवक को गैरेज में जिंदा जलाया

आरोप है कि कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक चंचल चंद्र भौमिक को सोते हुए उनके ऑटोमोबाइल वर्कशॉप (गैरेज) में जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है और जांच जारी है। घटना शुक्रवार देर रात की है। यह घटना नरसिंहदी शहर के पुलिस लाइंस इलाके में ‘खानाबाड़ी मस्जिद मार्केट’ स्थित वर्कशॉप में हुई। चंचल कुमिला जिले के बरुड़ा उपजिला के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी थे और उनके पिता का नाम खोकन चंद्र भौमिक है। वे इस वर्कशॉप में मिस्त्री के रूप में काम करते थे। रात में काम खत्म करने के बाद थकान के कारण चंचल वर्कशॉप के अंदर ही सो गए थे। 

सोते युवक को अपराधियों ने जिंदा जलाया

अज्ञात अपराधियों ने शटर के नीचे से आग लगा दी। वर्कशॉप में पेट्रोल, मोबिल ऑयल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। चंचल को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला और दम घुटने तथा जलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति शटर में आग लगाते दिख रहे हैं। नरसिंहदी सदर मॉडल थाने के प्रभारी निरीक्षक ए आर एम अल मामून ने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच चल रही है। 

दोषियों की गिरफ्तारी में लगीं टीमें

शव बरामद कर लिया गया है और CCTV फुटेज कब्जे में है। दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। यह घटना बांग्लादेश में हाल के हफ्तों में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है। इससे पहले मयमेंसिंह में दीपू चंद्र दास और अन्य मामलों में भी हिंदू व्यक्तियों की हत्या की खबरें आई थीं, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version