केदारनाथ यात्रियों संग एक और हादसा, पैदल यात्रा मार्ग पर गिरा पहाड़ से मलबा, 2 की मौत

2 Min Read
केदारनाथ यात्रियों संग एक और हादसा, पैदल यात्रा मार्ग पर गिरा पहाड़ से मलबा, 2 की मौत

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में फिर बड़ा हादसा हो गया है। केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी बरसाती नाले के पास बुधवार को भूस्खलन होने से उसकी चपेट में आए दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए। बता दें कि दो दिन पहले भी भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

खाई में गिर गए तीर्थयात्री रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे हुए लैंडस्लाइड का शिकार हुए लोगों को उपचार के लिए ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, बरसाती नाले के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने के कारण इस क्षेत्र से गुजर रहे कुछ यात्री तथा पालकी संचालक इसकी चपेट में आकर नीचे खाई में गिर गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा जिला आपदा प्रबंधन बल की टीमें खाई में गिरे लोगों को निकाल कर ऊपर लायीं। घायलों में से एक महिला को हल्की चोटें आयी हैं जबकि दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए गौरीकुंड भेजा गया है।

श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान की जा रही है। इस बीच, पुलिस की मौजूदगी में यात्रियों की आवाजाही करायी जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन ने यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version