Follow
वाराणसी/नई दिल्ली। ऐपल (Apple) के सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के विजेताओं से अपनी मुलाकात की फोटोज शेयर कीं।
इन चुनिंदा डिवेलपर्स में एक वाराणसी के रहने वाले अक्षत श्रीवास्तव हैं। अक्षत ने टिम कुक को अपने बनाए ऐप की खासियत बताई और इसका डेमो दिया। कुक भी गर्मजोशी से अक्षत से मिलते और उनकी हौसला-अफजाई करते दिखे।
अक्षत से मिलने के बाद कुक ने कहा कि जब मैं पिछले साल भारत गया था तो मैंने ढेरों असाधारण डिवेलपर्स से मुलाकात की थी, और मैंने देखा कि टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन को कितने अलग-अलग तरीकों से आसान कर सकती है।
कुक ने कहा कि अक्षत से मिलकर मुझे उतनी ही खुशी हुई, यह देखकर कि उन्होंने अपने क्लासिक गेम्स के प्रति प्यार को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए एक नया तरीका बनाया है।
श्रीवास्तव भारत के उन युवा डिवेलपर्स की जेनरेशन में से एक हैं, जो कोडिंग के जरिए अपने आइडिया को जीवन में उतार रहे हैं, और अपनी कम्युनिटी और दुनिया भर में प्रभाव डाल रहे हैं।
कुक से अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए अक्षत ने कहा कि हाल ही में मुझे स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज जीतने के लिए क्यूपर्टिनो में ऐपल पार्क जाने का मौका मिला। जब मैं वहां पहुंचा, मैं उस जगह के इनोवेटिव डिजाइन को देख चकित था।
मेरी इस जर्नी का सबसे खास पल टिम कुक को अपना प्रोजेक्ट पेश करना था, जो सपना सच होने जैसा लगा। अक्षत ने आगे कहा कि इस कभी न भूलने वाले अनुभव ने मेरे जुनून को और ताकत दी है।
बिट्स पिलानी से पढ़ाई कर रहे अक्षत
वाराणसी के 22 वर्षीय अक्षत श्रीवास्तव बिट्स पिलानी केके बिरला गोवा कैंपस से पढ़ाई कर रहे हैं। कोडिंग की शुरुआत 16 साल की उम्र से की। उन्होंने माइंडबड (MindBud) नाम का ऐप बनाया है।
उनका कहना है कि अपने भतीजे के साथ खेलने के दौरान आए आइडिया से यह ऐप तैयार किया है। ऐप में चार मिनी-गेम हैं, जिन्हें बच्चे अपने परिवार और दोस्तों के साथ खेल सकते हैं।
दुनिया भर से 350 विजेताओं की घोषणा
सॉफ्टवेयर कोडिंग को प्रोत्साहित करने के लिए ऐपल हर साल स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज का आयोजन करता है। एनुअल वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 आयोजन से पहले कंपनी ने दुनिया भर से 350 विजेताओं की घोषणा की है।
इनमें से 50 को उनके बेहतरीन ऐप सबमिशन के लिए ‘डिस्टिंग्विश्ड विनर’ के रूप में मान्यता दी गई है। इन छात्रों को ऐपल पार्क में अपने प्रोजेक्ट पेश करने का मौका दिया है।