India vs Pakistan in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर अब चर्चा फिर से शुरू हो चुकी है। सितंबर में इसका आयोजन होना है। इस बीच कहा ये भी जा रहा है कि जल्द ही इसका शेड्यूल जारी हो जाएगा। सभी की नजर इस बात पर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस दिन खेला जाएगा। इसकी तारीख भी सामने आ चुकी है, हालांकि अभी तक आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
5 सितंबर से हो सकता है एशिया कप का आयोजन
अब एशिया कप को लेकर खबर आई है कि इसका पहला मुकाबला 5 सितंबर को खेला जा सकता है। 21 सितंबर को इसका फाइनल खेले जाने की संभावना है। पता चला है कि एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल की ओर से एशिया कप का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। टूर्नामेंट करीब 17 दिन तक चलेगा।
7 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले की संभावना
एशिया कप हो या फिर आईसीसी टूर्नामेंट, सभी की नजर इस बात पर रहती है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला किस दिन होगा। अभी तक जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, उसमें पता चला है कि 7 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इस दिन रविवार है। ये पहला लीग मैच होगा। इसके बाद सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एक और मुकाबला खेला जा सकता है।
यूएई में होगा टूर्नामेंट, भारत रहेगा मेजबान
वैसे तो भारत को इस बार एशिया कप की मेजबानी है, लेकिन खबर है कि पूरा का पूरा टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। हालांकि होस्ट तो भारत ही रहेगा। जल्द ही इस पूरे मामले पर भारत सरकार की भी हरी झंडी मिल जाएगी। एशिया कप में इस बार भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भी हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे एशिया कप का हिस्सा
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर होगा। इसलिए इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी तो नहीं खेल पाएंगे। वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी भी शायद एशिया कप से बाहर ही रहेंगे, क्योंकि वे इस वक्त पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।