टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्क्वॉड में दो बड़े बदलाव किए हैं। कमिंस अपनी पुरानी पीठ की समस्या से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, जिसके चलते मेडिकल टीम ने उन्हें आराम और रिहैब की सलाह दी है। उनकी जगह बेन ड्वार्शियस को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
मैथ्यू शॉर्ट हुए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में एक बदलाव और हुआ है। मैथ्यू शॉर्ट को टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह इन फॉर्म प्लेयर मैट रेनशॉ को शामिल किया गया है। वहीं स्टीव स्मिथ को भी इस वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा जोश हेजलवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस सभी वर्ल्ड कप के लिए फिट घोषित किए गए हैं। हेजलवुड को एशेज से पहले हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। जिस वजह से वह काफी समय तक टीम से बाहर रहे। वहीं डेविड हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण BBL के मैच और पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेल पाए थे। जबकि एलिस हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण BBL फाइनल और पाकिस्तान दौरे से बाहर रहे थे।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
11 फरवरी को होगा ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान का आगाज 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगा। इसके बाद कंगारू टीम का अगला मैच 13 फरवरी को जिम्बाब्वे के साथ होगा। शुरुआती दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की टीम कोलंबो में खेलेगी। इसके बाद 16 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका का सामना करेगी। ये मैच पल्लेकेले स्टेडियम में होगा। वहीं 20 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना आखिरी मैच ओमान के साथ खेलेगी। इस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है।

