यूपी के अयोध्या में कैंट कोतवाली क्षेत्र के राजकीय उद्यान गुप्तार घाट के पास शनिवार की रात लगभग 2 बजे तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार दो किशोरों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि शहर के नाका पहाड़गंज निवासी राकेश सिंह का बेटा अक्षय (15), रिकाबगंज निवासी गीतेश विरानी का बेटा फागुनी (17) व देव नगर कॉलोनी, नवीन मंडी निवासी उदय नारायण अग्रहरि का बेटा हर्ष नारायण अग्रहरि (18) कार से निकले थे।
इस बीच देर रात लगभग 2 बजे राजकीय उद्यान के पास कार एक पेड़ से टकरा गई। तीनों को अस्पताल भेजवाया गया। वहां अक्षय और फागुनी को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण हर्ष नारायण को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

