कांग्रेस की केरल इकाई के ट्वीट, ‘बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार…’ पर सियासी घमासान मच गया है। केरल कांग्रेस के ट्वीट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि ‘बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार’ गलत ट्वीट था। इसका हम लोग समर्थन नहीं करते। उन्होंने केरल कांग्रेस के इस ट्वीट से खुद और अपनी पार्टी से अलग कर लिया और इसकी निंदा भी की।
कांग्रेस ने डिलीट किया विवादित ट्वीट
बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने की बीजेपी समेत एनडीए की पार्टियां निंदा कर रही हैं। विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने इस विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया और कहा कि उनका एक्स हैंडल हैक हो गया था।
कांग्रेस ने ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी
दरअसल, कांग्रेस की केरल इकाई ने जीएसटी के मुद्दे पर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने बीड़ी से बिहार की तुलना की। पोस्ट में लिखा था ” बीड़ी और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।” विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट को डिलीट कर माफी मांगी। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि हम देख रहे हैं कि जीएसटी दरों को लेकर पीएम मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा चाहते हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी ने बिहार के लोगों की तुलना ‘बीड़ी’ से करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना की और इसे ‘सभी बिहारियों का अपमान’ बताया और विपक्ष से इसके राजनीतिक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा। पार्टी ने कहा कि एनडीए राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में इसे एक ‘‘बहुत बड़ा मुद्दा’’ बनाएगा। भाजपा की यह प्रतिक्रिया तब सामने आई जब कांग्रेस की केरल इकाई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘बीड़ी और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस की केरल इकाई की पोस्ट को ‘‘शर्मनाक’’ बताया और कहा कि बिहार के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में ‘‘बिहारियों के इस अपमान’’ का जवाब देंगे। उन्होंने पूछा, ‘‘राहुल गांधी, आप क्या कर रहे हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको बिहार के इतिहास की कोई परवाह नहीं है। क्या आप बिहार की तुलना बीड़ी से करेंगे?’’ रविशंकर प्रसाद ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनमें कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहारियों के इस तरह के अपमान की निंदा करने का ‘‘साहस’’ नहीं है।
पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ‘बीड़ी-बिहार’ वाला पोस्ट कांग्रेस की ‘नकारात्मक और तुच्छ मानसिकता’ को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अदालतों और चुनाव आयोग पर हमला करती रहती है और यहां तक कि उसने प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माँ को भी गालियां दी हैं।